Education news from Samastipur:
समस्तीपुर : प्रतिभा का सम्मान बहुत जरूरी है. विद्यार्थियों की मेधा का सम्मान होने से आत्मविश्वास बढ़ता है. इससे भविष्य में असाधारण प्रदर्शन की प्रेरणा मिलती है. यह बातें मंगलवार को जोगिया गांव पहुंचे भारतीय स्टेट बैंक समस्तीपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार, मुख्य प्रबंधक नेहा सिन्हा, सीएम क्रेडिट प्रियंका पाठक, सीनियर एसोसिएट आरबीओ अशोक कुमार राय ने मेधावी मैट्रिक टाॅपर छात्रा साक्षी कुमारी को सम्मानित करते हुए कही. कहा कि विद्यार्थियों को सफलता उनकी खुद की मेहनत से मिलती है, मगर इस कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता का अहम योगदान होता है.कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता का अहम योगदान
अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए माहौल देते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं. अभिभावकों का समर्पण, अनुशासन, मेहनत भी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम करती है. टॉपर साक्षी कुमारी को सैमसंग का टैब, डायरी, कलम से सम्मानित किया गया. मौके पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष रामचन्द्र राय, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी समिति सदस्य अरविन्द कुमार दास, जिला उपाध्यक्ष राजाराम महतो, प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव राकेश कुमार, राजेश, दीपक कुमार, राम सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, सुमन सौरभ ने भी साक्षी को पाग, चादर, डायरी, फूल मालाओं से सम्मानित किया. इस अवसर पर साक्षी की माता संगीता शर्मा, पिता राम नरेश शर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है