24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway news from Samastipur:रेल मंडल को टिकट जांच से 16.38 करोड़ का राजस्व

टिकट जांच के अतिरिक्त 59 स्पॉट चेक, 85 किलाबंदी जांच, 26 मेगा चेक, 19 लालगाड़ी, 8 मजिस्ट्रेट जांच व 7 बस रेड अभियान चलाये गये.

Railway news from Samastipur:समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल में अप्रैल से जून तक नियमित टिकट जांच के अतिरिक्त 59 स्पॉट चेक, 85 किलाबंदी जांच, 26 मेगा चेक, 19 लालगाड़ी, 8 मजिस्ट्रेट जांच व 7 बस रेड अभियान चलाये गये. मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रारंभ से अब तक टिकट जांच के माध्यम से 2.24 लाख बिना टिकट, अनियमित टिकट यात्रा के मामले पकड़े. इनसे जुर्माने के रूप में 16.38 करोड़ की राजस्व प्राप्ति की गई है. यह टिकटिंग व्यवस्था के प्रति मंडल की सजगता और सतत निगरानी का परिणाम है. विशेष रूप से जून माह में मंडल द्वारा मेगा टिकट जांच अभियान के तहत 18 स्पॉट चेक, 26 किलाबंदी जांच, 8 मेगा चेक, 5 लाल गाड़ी व 1 मजिस्ट्रेट जांच अभियान के अंतर्गत बगैर टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के विरुद्ध सघन कार्रवाई की गई. 94660 बिना टिकट, अनियमित टिकट के मामलों में कार्रवाई करते हुए 7.20 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया. जून माह में सर्वाधिक आय देने वाले दो चल टिकट निरीक्षक टुनटुन राय, टीटीआई टाइगर स्क्वाड समस्तीपुर 1267 केस एवं आय 970470 रुपए व मनोज कुमार, टीटीआई आईसीपी/बापूधाम मोतिहारी 710 केस एवं आय 500405 को मंडल द्वारा पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. इस बाबत मंडल सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने कहा कि यह उपलब्धि मंडल के वाणिज्य विभाग एवं टिकट जांच कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का यह प्रमाण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel