Samastipur News: दलसिंहसराय : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी किशन कुमार ने पदाधिकारियों काे प्रशिक्षण दिया. राज्य स्तरीय मास्टर-सह-अवर निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को इरोनेट 2.0 के माध्यम से प्राप्त प्रपत्र 6, 7, 8 के निष्पादन की पूर्ण जानकारी दी गयी. मोरवा : निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी रोहित कुमार ने प्रखंड मुख्यालय में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आवश्यक समीक्षा बैठक की. निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 135 -सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटोरी द्वारा 135 मोरवा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 में प्रगति की समीक्षा की गई. डोर-टू-डोर गणना फॉर्म (ईएफ) के वितरण एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करने की प्रक्रिया में तेजी लाने सहित भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया. प्रत्येक मतदाता से अपील की गई कि वे गणना प्रपत्र को आवश्यक सेल्फ-एटेस्टेड दस्तावेजों के साथ संलग्न कर तथा घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए यथाशीघ्र संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराने को कहा गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार निराला, अंचलाधिकारी अलोकचंद्र, विजय कुमार, ज्ञान भास्कर, प्रमोद कुमार, असदुल्लाह, पिंकेश कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है