Samastipur News:हसनपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एएनएम व आशा फैसिलिटेटर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने की. इसमें एनसीडी, एफपीएलएमइएस, मातृ स्वास्थ्य,दस्त नियंत्रण अभियान, मातृ एनीमिया के कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा हुई. उपस्थित कर्मियों को कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियां की जानकारी लेते हुए उसके समाधान के लिए मार्गदर्शन दिया गया. स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने, समय पर रिपोर्टिंग, सामुदायिक सहभागिता के महत्व आदि के बारे में बताते हुए फैमिली प्लानिंग, मातृ एवं बाल स्वास्थ्य टीकाकरण व गैर संचारी रोगों पर होने वाले कार्यों को सफलतापूर्वक करने के लिए निर्देश दिया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डॉ संजय झुनझुनवाला, चंदन कुमार सिंह, गणेश कुमार, विक्रम कुमार, राज कुमार लाल, शशि यादव, रणधीर पासवान, बबीता सिन्हा, आशा कुमारी, हीरा कुमारी, प्रमिला कुमारी, फूल कुमारी, माया देवी, रंजू देवी आदि उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है