26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:बंगाली साहित्य व संगीत के साथ भारतीय कला को फिर जिंदा किया : प्रो. सुनीता

शहर के वीमेंस कॉलेज में अंग्रेजी एवं संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में रविन्द्रनाथ टैगोर की जयंती दीप प्रज्वलित करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया.

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज में अंग्रेजी एवं संगीत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में रविन्द्रनाथ टैगोर की जयंती दीप प्रज्वलित करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया. इस अवसर पर अंग्रेजी और संगीत विभाग की छात्राओं ने कला और संस्कृतिक कार्यक्रम के तहत रविन्द्र नाथ की रचना ””””””””मृणाल की चिट्ठी”””””””” कहानी का नाटक मंचन किया. इसमें मृणाल के पति, परिवार और उसके स्वाभिमान का मार्मिक दृश्य दिखाया गया. प्रधानाचार्या प्रो. सिन्हा ने कहा कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर एक सम्पूर्ण विश्व के एक महान कवि, दार्शनिक और दूर दृष्टा थे जो सांस्कृतिक मूल्य, अपनी जड़ों और परंपरा पर गर्व करते थे. उन्होंने 20वीं सदी की शुरुआत में बंगाली साहित्य और संगीत के साथ-साथ भारतीय कला को फिर जिंदा करने का काम किया. डॉ वंदना ने कहा कि गुरुदेव के विचार और कार्य पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. संगीत विभाग के डा. पुष्कर कुमार झा ने रविन्द्रनाथ टैगोर के संगीत में योगदान पर प्रकाश डाला. डा. सालेहीन अहमद ने टैगोर जी को मां भारती के शिखर पुत्रों में से एक बताया. वक्ताओं ने कहा कि टैगोर ने कई कृतियां लिखीं, जिनमें कविताएं, लघु कथाएं, उपन्यास काफी लोकप्रिय हैं. उन्होंने अपनी रचनाओं में सामाजिक बुराइयों जैसे बाल विवाह और दहेज प्रथा को भी उजागर किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शीतल, चित्रा, सृष्टि, प्रज्ञा पुष्प, तनिष्का, नेहा, आस्था नीतू श्रीति खुशनुमा मेहनाज, अनुष्का, पिंकी आदि ने संगीत और शास्त्रीय नृत्य पर शमा बांध दिया. डा. विजय कुमार गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मौके पर डा. अरुण कुमार कर्ण, प्रो. सोनी सलोनी, डा. मधुलिका मिश्रा, डा. नेहा जयसवाल, डा. नीतिका सिंह, डॉ सुरेश साह, डॉ कुमारी अनु, डा. रिंकी, डा. मृत्युंजय कुमार ठाकुर, डॉ अपूर्वा मुले, डॉ शालिनी, डॉ मोना शर्मा, डा. संगीता, डा. स्मिता, डॉ रेखा कुमारी, डा. आभा, डा कुमारी शबनम, डॉ नीरज प्रसाद, डॉ स्वाति कुमारी, डॉ बबली, डॉ सोनल कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel