समस्तीपुर . समस्तीपुर कोर्ट हाजत से बीते 28 मई को पुलिस अभिरक्षा से फरार चार बंदियों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. हालही में स्थानीय नगर थाना की पुलिस ने फरार चारों आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट से इश्तेहार वारंट निर्गत कराया है. जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी. ज्ञातव्य हो कि बीते 28 मई को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में मंडल कारा से पेशी के लिए पहुुंचे पांच विचाराधीन कैदी कोर्ट हाजत में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसमें एक को स्थानीय पुलिस ने तत्काल खदेड़कर दबोच लिया. जबकि, अन्य चार मौके पर फरार हो गए. फरार कैदियों में वैशाली जिला के सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमी गोप टोला निवासी चंद्रशेखर राम के पुत्र राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर समस्तीपुर नगर थाना कांड संख्या 05/25 (अनिल ज्वेलर्स डाका कांड) के अभियुक्त है. वहीं वैशाली जिला के भगवानपुर निवासी थाना के साहथा वार्ड 02 निवासी शिवजी सहनी के पुत्र अरविंद सहनी, मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की थानाक्षेत्र के तुर्की चैनपुर वार्ड 09 निवासी सुरेश राम के पुत्र मंजीत कुमार और सरैया थाना क्षेत्र के मुगौली वार्ड 03 निवासी शिवनंदन राय के पुत्र मनीष कुमार उर्फ मुंशी समस्तीपुर के सरायरंजन थाना कांड संख्या 113/25 पिकअप लूटकांड का अभियुक्त है. जानकारी के अनुसार सीमावर्ती मुफ्फरपुर जिला के पुलिस ने समस्तीपुर कोर्ट हाजत से फरार कैदी अरविंद सहनी के विरुद्ध 50 हजार और मंजीत कुमार के विरुद्ध 25 हजार इनामी भी घोषित कर दिया है. उक्त आरोपित मुजफ्फरपुर जिला में भी कई कांडों में वांछित रह चुका है. इधर समस्तीपुर कोर्ट हाजत से फरार सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के सभी जिलों में भी पुलिस को सतर्क कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है