28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:संदीप कुमार के निधन पर राजद नेताओं ने जतायी संवेदना

देसुआ मिडिल स्कूल के एचएम व उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह के पुत्र संदीप कुमार के निधन की जानकारी मिलने पर राजद नेता सांत्वना देने पहुंचे.

Samastipur News:उजियारपुर : देसुआ मिडिल स्कूल के एचएम व उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह के पुत्र संदीप कुमार के निधन की जानकारी मिलने पर राजद नेता सांत्वना देने पहुंचे. इसमें स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता, समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, खानपुर प्रमुख सन्नी हजारी, मो फ़ैज़ुर रहमान फैज, उप मेयर रामबालक पासवान, उजियारपुर संगठन जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, विपिन सहनी, राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, ललन यादव, शंभू भूषण यादव, प्रेम प्रकाश शर्मा, रामनारायण मंडल, रामविनोद पासवान, जिला महासचिव मो परवेज आलम, एस.के.निराला, चमन यादव, हरेंद्र कुमार, ज्योतिष महतो, राकेश कुशवाहा, रवि आनंद, मनोज पटेल, रंजीत कुमार रंभू, मुकेश यादव, डा रामपुकार सिंह, ई राजेश कुमार, जयलाल राय, प्रभु नारायण राय, राकेश पाण्डेय, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच सुनील सिंह, राकेश यादव, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू, मो. अमरोज, संदीप सरकार आदि शामिल थे. पूर्व विधायक श्री सिंह से मिलकर दुख प्रकट किया. l विधायक ने कहा कि घटना बेहद दुखद है.

लाइन होटल पर खाना खाने के दौरान युवक की हालत गंभीर

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के एक लाइन होटल पर खाना खाने के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गयी. जिसे इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया. उसकी पहचान वैशाली जिले के महनार बाजार निवासी सुरेश साह के पुत्र निशांत कुमार साह के रूप में हुई है. डॉ राज कुमार ने बताया कि भोजन करने से युवक की गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गया है. जिसे सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.

दो साइकिल सवार जख्मी

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो साइकिल सवार बाइक से ठोकर से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए उसे सीएचसी में लाया गया. घायलों की पहचान मधुरापुर टारा पंचायत के मोहनपुर के सीताराम लाल के पुत्र विवेक कुमार व बरहेता गांव के शिवसेवक देव उर्फ चुन्नू देव के रूप में हुई है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा हैदर ने बताया कि दोनों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel