Samastipur News: रोसड़ा : पटना के पारस अस्पताल में अपराधियों द्वारा की गई हत्या के बाद किसान विरोधी आपत्तिजनक बयान देने के विरुद्ध राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय टावर चौक के निकट एडीजी कुंदन कृष्णन, पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका. प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुखिया लालटुन पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एडीजी के बयान की घोर निंदा की. कहा कि एडीजी ने मौसम के अनुसार संपूर्ण बिहार के किसानों द्वारा अपराध की घटना किये जाने की बात कही है जो काफी शर्मनाक है. अन्नदाता के बारे में इस तरह की बातें कहना कहीं से भी उचित नहीं है. कहा कि उनके बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि इन्होंने बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इन्हें अविलंब बर्खास्त करने की मांग की. मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राहुल मेहता, रूपेश कुमार यादव, धनराज कुमार, असद अली, चंदन कुमार, मिथुन यादव, रंजन पासवान, राकेश कुमार दास, अनिल कुमार पासवान, लालबाबू यादव, दुर्लोचन दास, शिव कुमार दास, रजनीश कुमार, धर्मेंद्र यादव, अशोक मुखिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है