21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:आरएल महतो कॉलेज के प्रशिक्षु डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ उत्तीर्ण

बीएड सत्र 2023-25 के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने कीर्तमान स्थापित किया है

Samastipur News:दलसिंहसराय : आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा घोषित बीएड सत्र 2023-25 के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने कीर्तमान स्थापित किया है. शत-प्रतिशत प्रशिक्षुओं को डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ प्रथम श्रेणी मिला है. प्रशिक्षु राजन कुमार ने 91.38 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंकित कुमार रंजन को 91.08 प्रतिशत अंक के स्थान द्वितीय स्थान, पीयूष कुमार एवं डॉली प्रिया को 90.15 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान, रूपा कुमारी को 90 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान व पूजा कुमारी को 89.69 प्रतिशत अंक के साथ पांचवां स्थान प्राप्त हुआ. वहीं महाविद्यालय टॉप टेन में शामिल अन्य प्रशिक्षुओं में काजल कुमारी ने 88.77 प्रतिशत, करीना कुमारी ने 88.62 प्रतिशत, शीतल चौहान ने 88.46 प्रतिशत, नूतन कुमारी ने 88.31 प्रतिशत, कौटिल्य रोशन एवं रजनीश कुमार साह ने 88.15 प्रतिशत का प्राप्तांक हासिल कर कॉलेज टॉपर बनने का गौरव हासिल किया. महाविद्यालय के 95 प्रशिक्षुओं ने 80% से अधिक अंक लाया है. निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने कहा कि परीक्षा में सफलता विद्यार्थियों के मनोबल को ऊंचा उठाने में सहायता प्रदान करती है. प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षा में परिश्रम से ही सुख और समृद्धि के अंकुर फूटते हैं. कॉलेज टॉपर राजन कुमार ने कहा कि परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से की थी. महाविद्यालय के केशव कुमार चौधरी, सत्यम, डॉ. निर्मल कुमार चंचल, मुकेश कुमार राय, उमाशंकर चंदन, पल्लव कुमार पारस एवं रूपक कौशल ने उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel