24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:लड़झाघाट में जलजमाव से कुशेश्वरस्थान- दरभंगा सड़क बेहाल

दरभंगा-कुशेश्वरस्थान-सहरसा की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण 81 नंबर सड़क पर इन दिनों लड़झा घाट के पास भारी जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Samastipur News:बिथान : दरभंगा-कुशेश्वरस्थान-सहरसा की ओर जाने वाली महत्वपूर्ण 81 नंबर सड़क पर इन दिनों लड़झा घाट के पास भारी जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर इतना पानी भर गया है कि वह किसी झील की तरह नजर आ रही है. हालत यह है कि मोटरसाइकिल तक पानी में डूब जा रही है और पैदल चलना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. यह सड़क दरभंगा, कुशेश्वर स्थान और सहरसा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. जिससे हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है. लेकिन वर्तमान में लड़झा घाट पर जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण यह सड़क पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है. सड़क की यह हालत देख स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क की मरम्मत और जल निकासी की ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया है. स्थानीय लोगों ने सड़कों की इस बदहाल स्थिति के खिलाफ आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है. जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर चौधरी निषाद ने भी इस समस्या पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी और कहा कि अगर जल्द से जल्द लड़झा घाट पर सड़क निर्माण और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो जनआंदोलन होगा. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि 81 नंबर सड़क का तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाये, जिससे आम जनजीवन को राहत मिल सके. ग्रामीणों एवं उपाध्यक्ष शंकर चौधरी ने मांग की है कि सड़क पर जलनिकासी की ठोस व्यवस्था की जाये ताकि हर साल इस तरह की परेशानी से उन्हें ना गुजरना पड़े. सड़क की यह स्थिति न केवल आवागमन को बाधित कर रही है बल्कि किसी भी समय दुर्घटना का कारण भी बन सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel