27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सतर्कता के बिना संभव नहीं है सड़क सुरक्षा : दीपक

र साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण लाखों लोग की जीवन लीला समाप्त हो जाती है. इसे लेकर हमें यातायात के नियमों को पालन करने की सख्त जरूरत है.

मोहनपुर : हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण लाखों लोग की जीवन लीला समाप्त हो जाती है. इसे लेकर हमें यातायात के नियमों को पालन करने की सख्त जरूरत है. सतर्कता के बिना सड़क सुरक्षा संभव नहीं है. यह बातें सोमवार को जीएमआरडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से बघड़ा गांव में आयोजित विशेष साप्ताहिक शिविर के दौरान सड़क सुरक्षा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दीपक प्रकाश ने कही. अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मण यादव ने की. पत्रकार डॉ. मनोज कुमार वर्णवाल ने कहा कि अधिकांश लोग चालान के डर से शीट बेल्ट व हेलमेट लगाते हैं, लेकिन लोगों को यह समझना होगा कि यह सब सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है. जल्दबाजी में वाहन की गति को तेज चलाने से हमेशा बचना चाहिए. सड़क किनारे लगे दिशा सूचक बोर्ड व सड़क सुरक्षा नियमों की भली भांति जानकारी होनी चाहिए. आजकल लोग कान में ईयर फोन लगाकर गाड़ी चलाते हैं जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है. इस दौरान स्वयंसेवकों ने बिना हेलमेट व शीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों को फूलों की माला पहना कर सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी बरती गई गलतियों को एहसास कराया. साथ ही सुरक्षा नियमों को अपनाने की अपील की. वहीं नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी निरजेश कुमार ने स्वयंसेवकों को आपदा के विभिन्न प्रकारों, आयाम, उपादानों एवं इससे बचने के उपाय को बताया. इस अवसर पर स्वच्छता शपथ व पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. इसके बाद निबंध प्रतियोगिता में राहुल कुमार प्रथम, पिंकी कुमारी द्वितीय व राजा कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके पर शिवम, राज नंदनी, रजनीश, मुखिया रणवीर राय, डॉ. मुकेश राम, साजन कुमार सिंह, निरंजन कुमार, राहुल, काजल, मुस्कान, पिंटू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel