Samastipur News:समस्तीपुर : गत 26 एवं 27 जुलाई को पटना स्थित रेलवे सामुदायिक भवन में होने वाले ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन केंद्रीय कार्यकारिणी समिति कि बैठक में भाग लेने के लिए रक्सौल रेलवे स्टेशन से रत्नेश वर्मा नामित हुए है. श्री वर्मा ने बताया कि सभी विभागों में कर्मचारियों कि भारी कमी है. जिससे कई लोगों का कार्य एक ही आदमी के जिम्मे आ गया है. रन ओवर घटनाओं को रोकने के लिए कारगर कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. इन सब घटनाओं की जांच हो. सभी कर्मचारियों को जीवन रक्षक यन्त्र दिया जाना चाहिए. बैठक में रेलकर्मियों से जुड़े अहम मुद्दों को हल करने की दिशा में विचार किया जायेगा. इसमें पूंजीवाद परस्त चारों लेबर कानून को निरस्त करना आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है