Samastipur News:समस्तीपुर : मोहल्ला क्लिनिक समाजसेवा फाउण्डेशन ट्रस्ट बिहार के द्वारा समस्तीपुर के सभी पंचायतों में 1500 की आबादी पर मोहल्ला क्लिनिक की स्थापना करना है. इसमें प्राथमिक उपचार करने के लिए जिले के 20 प्रखण्डों से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की परीक्षा संत कबीर कॉलेज समस्तीपुर आयोजित की गयी. इसमें लगभग 600 परीक्षार्थी शामिल हुए. प्रथम चरण के प्रवेश परीक्षा सफल रहे. ट्रस्ट के अध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार ने बताया कि परीक्षा क्रमवार तरीके से जिले के सभी गांवों तक आयोजित करायी जायेगी. ग्रामीण क्षेत्रों के शोषित, पीड़ित लोगों को जन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है. समाज के गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर उन्हें निरोग और स्वस्थ जीवन प्रदान करना स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रस्ट कराना चाहता है. मौके पर संगठन के सचिव विष्णुदेव प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष राज कुमार राय, मोहल्ला क्लिनिक के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राकेश, सुजीत कुमार, मदन मोहन झा, प्रमोद कुमार पंकज, सीताराम यादव, सूरज कुमार सिंह, पवन कुमार ठाकुर, अमर कान्त झा, देवेन्द्र महतो, रामसुन्दर झा, गोविन्द कुमार राय, वीरेंद्र ठाकुर, महादेव प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है