22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

samastipur: ग्रामीण सड़कें उत्थान व विकास के प्रतीक : अशोक चौधरी

ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को कहा कि किसी भी समाज की बेहतरी व उत्थान का प्रतीक है उसकी ग्रामीण सड़कें.

कल्याणपुर . ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को कहा कि किसी भी समाज की बेहतरी व उत्थान का प्रतीक है उसकी ग्रामीण सड़कें. समाज के निर्माण के साथ विकास के लिए ग्रामीण सड़कों का समृद्ध होना आवश्यक है. इसी को ध्यान में रख कर बिहार सरकार योजनाएं बनाती है. मंत्री ने कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार संभाला उस समय मात्र बिहार में ग्रामीण सड़कें आठ हजार किलोमीटर थी. आज यह बढ़ कर एक लाख अठारह हजार किलोमीटर हो गई है. इसमें और तेजी लायी जा रही है. आज 73 पथों के 126.78 किलोमीटर निर्माण का शिलान्यास किया गया. संचालन पटना के रवि कुमार सिंह ने किया. इसकी प्राक्कलित राशि 112.75 करोड़ रुपए है. इसमें 46 पथों के लिए 93.13 करोड़ रुपए हैं. इसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री ने 12 मई को दी थी. इसमें दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क कपूरपट्टी तक, बिरसिंहपुर से झहुरी घाट, सैदपुर से बासुआरी, कल्याणपुर चौक से मधुबन का मुख्य रूप से निर्माण कार्य इस प्रखंड में प्रारंभ कराया गया है. इसी कड़ी में दो पुल के निर्माण की भी जानकारी दी. इसमें मोहनपुर पंचायत के वार्ड सात एवं नौ के बीच अनिल राय के घर से विपिन राय के घर तक 4.80 करोड़, पूसा प्रखंड के धोबगामा पंचायत के पंचायत भवन से मुजफ्फरपुर सीमन तक आरसीसी पुल निर्माण 3.58 करोड़ की लागत से निर्माण का शिलान्यास किया गया है. मौके पर मंत्री ने बताया कि सौ घरों की बसावट वाली टोलों को सड़क से जोड़ा जायेगा. इसको लेकर सरकार चिन्हित कर रही है. ताकि हर टोला को संपर्क प्राप्त हो सके. मौके पर संसद शांभवी ने कहा कि चुनाव के समय जो भी वायदा किया गया था सभी मूर्त रूप ले रहे हैं. जल्द ही कल्याणपुर मुक्तापुर गुमटी का निर्माण पूर्ण कराने का आश्वासन दिया. एमएलसी तरुण चौधरी ने बताया कि एनडीए की सरकार में लगातार विकास की गंगा बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसको बखूबी पहुंचने की बात कही. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह, हम जिलाध्यक्ष धीरज ठाकुर, जदयू के नेता अनिल सिंह, भागवत राम, भाजपा नेता देवशंकर ठाकुर, श्याम नारायण शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, संगम, गौतम समेत कई नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel