27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सेफ्टी टैंक हादसा : रह-रह कर निकल रही परिजनों की सिसकियां

जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हुई मौत के बाद से इलाका गमगीन है.

Samastipur News:बिथान : लड़झा घाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग में मंगलवार को सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दम घुटने से मौत हुई मौत के बाद से इलाका गमगीन है. मृत राम उमेश साह, दयाराम साह और दयाराम के बेटे राधेश्याम साह के घर से रह-रह का सिसकियां उठ रही है. बुधवार की सुबह करेह नदी के किनारे तीनों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान 7 वर्षीय बालक ने अपने पिता, चाचा और भाई को मुखाग्नि दी. दयाराम साह की पत्नी और चार बेटियां का रो-रोकर बेसुध हो गये हैं. इकलौता पुत्र राधेश्याम कुछ ही दिन पहले घर लौटा था. मृत राम उमेश और दयाराम राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे. अब इस हादसे ने पूरे परिवार को बेसहारा कर दिया है. राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिला चुके हैं. पूर्व विधायक राज कुमार राय ने संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है. राजद नेता ललन कुमार यादव शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. पीड़ितों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने फोन पर सीओ से बात कर तत्काल सहायता राशि दिलाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel