Sports news from Samastipur:वारिसनगर : राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय वारिसनगर बाजार में सोमवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. प्रतियोगिता के दौरान यूथ एवं इक्को क्लब द्वारा कबड्डी में प्रथम स्थान राधिका कुमारी, दूसरा स्थान अंशु कुमारी व तीसरा स्थान डॉली कुमारी को मिला. फुटबॉल में प्रथम स्थान यश राज, दूसरा स्थान कृष्ण कुमार व तीसरा स्थान आदर्श कुमार को प्राप्त हुआ. लंबी कूद में प्रथम स्थान मो.साहिन, दूसरा स्थान अर्चना कुमारी को मिला. वहीं चित्रकारी में प्रथम स्थान साजिया, दूसरा स्थान मोहित एवं तीसरा स्थान सुमन कुमारी को दिया गया. सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नित्यानंद विमल, शिक्षक दिनेश कुमार, आशा कुमारी, कमरे आलम, रितु कुमारी, सेंटी कुमारी, मेनका कुमारी एवं मोहन कुमार बैठा मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है