Samastipur news:समस्तीपुर : जिला शिक्षा विभाग का स्थापना संभाग द्वारा कार्यरत सक्षमता प्रथम उत्तीर्ण सहित कार्यरत शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं किये जाने को विभाग ने गंभीरता से लिया है. उपसचिव ने सभी जिला शिक्षा विभाग को निदेश देते हुए कहा है कि एक सप्ताह में कार्यरत शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाय. बीते सोमवार को पत्र जारी करते हुए उपसचिव ने कहा कि कार्यरत सभी प्रकार के शिक्षकों को माह मार्च का वेतन सहित सभी प्रकार के वेतन का भुगतान एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित किया जाय. विभागीय निदेश के चार दिन बीत जाने के बाद भी इस पर अमल नहीं होने से डीपीओ स्थापना कार्यालय के कार्यशैली पर प्रश्न खड़े किये जा रहे हैं. बताते चलें कि जिला में सक्षमता उत्तीर्ण दर्जनों शिक्षकों का अभी तक माह जनवरी से ही वेतन भुगतान नहीं हुआ है. जानकारी अनुसार जिला में खासकर माध्यमिक संवर्ग में करीब-करीब प्रत्येक विद्यालय में औसतन तीन से चार शिक्षकों के वेतन का भुगतान लंबित है. शिक्षकों का कहना है कि वेतन का चौथा माह चल रहा है. वेतन भुगतान नहीं होने से आर्थिक कठिनाई उत्पन्न हो गयी है. एक शिक्षक ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि वेतन को लेकर कार्यालय जाने पर संबंधित कर्मी द्वारा कहा जाता है कि डाटा पटना से नहीं आया है. पटना कमांड एंड कंट्रोल में शिकायत करने पर कहा गया कि डाटा जिला को भेज दिया गया है. ऐसे में डाटा के नाम सिर्फ खेल चल रहा है. वेतन को लेकर विद्यालय के बाद कार्यालय का चक्कर लगाना दुरूह कार्य है. इधर डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मार्च अंतिम तक जिला को प्राप्त डाटा का ऑन बोर्डिंग करते हुए भुगतान कर दिया गया है. इस माह में आये हुए डाटा का ऑनबोर्डिंग कार्य प्रक्रिया में है. सूत्रों की माने तो स्थापना कार्यालय फिर पिक एंड चूज कर रहा है. सक्षमता प्रथम उत्तीर्ण सैंकड़ों शिक्षकों का ऑनबोर्डिंग और वेतन भुगतान लंबित है जबकि सक्षमता द्वितीय उत्तीर्ण शिक्षक के वेतन की प्रक्रिया का कार्य चलाया जा रहा है. अब देखना है कि वेतन भुगतान को लेकर विभागीय निदेश का पालन जिला शिक्षा विभाग कितनी गंभीरता से लेता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है