28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : वर्तमान समय में विश्व की समस्याओं के निदान के लिए संत कबीर के विचार आवश्यक

संत कबीर जयंती का दो दिवसीय भव्य आयोजन समारोहपूर्वक मनाया गया.

रोसड़ा . देशप्रसिद्ध कबीरमठ आचार्य गद्दी पीठ लक्ष्मीपुर बगीचा रोसड़ा के परिसर में संत कबीर जयंती का दो दिवसीय भव्य आयोजन समारोहपूर्वक मनाया गया. सदगुरु कबीर स्मारक ट्रस्ट एवं संत कबीर समाधि स्थली मगहर उत्तर प्रदेश के प्रमुख आचार्य विचार दास साहेब ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य प्रो शिव शंकर प्रसाद सिंह थे. वक्ताओं ने सदगुरु कबीर के व्यक्तित्व और कृतित्व की विस्तृत चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में मानव कल्याण के लिए और विश्व की समस्याओं के निदान के लिए संत कबीर के विचार अत्यधिक आवश्यक है. संत कबीर ने अंधविश्वास, पाखंडवाद, रूढ़िवाद सांप्रदायिक आदि कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाकर मानव को नई चेतना प्रदान की. उद्घाटनकर्ता विचार साहेब ने कहा कि कबीर साहेब समाज के सच्चे सुधारक थे. विभिन्न राज्यों से आए संत महात्माओं ने रोसड़ा को कबीर पंथ का महान तीर्थ स्थल बताया. सभी ने इस मठ के प्रति पूर्ण आस्था और निष्ठा जताया. मुख्य अतिथि ने कहा कि अज्ञानियों को ज्ञान का बोध होता है.दो दिनों तक चले सत्संग और भजन कीर्तन के बीच मन की शुद्धि होती है. कबीरपंथी पुरुष-महिला की बड़ी संख्या में अपने मन्दिरों में उपस्थिति उनके श्रद्धा भाव को प्रदर्शित कर रहा था. शुरू में झंडोत्तोलन कर महंत दीपनारायण दास ने श्वेत ध्वजा फहराया. दिनभर कबीर भजन, कीर्तन और गायन का सिलसिला चलता रहा. इसमें कबीर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध चर्चित गायिका रामरती देवी पटना, रेणु भारती, हीरा दासिन, फूलो दासिन, महंत मुनीलाल साहेब, प्रो लालबाबू साहेब, अनिल साहेब, साध्वी धर्मशीला, श्याम दास गवैया, रामविलास दास, डोमी दास सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आये कई दर्जन संत-महात्मा और गायक-गायिकाओं ने कबीर भजन का गायन कर लोगों को प्रभावित किया. मौके पर पीठाधीश आचार्य दीपनारायण दास, महंत सुरेश दास साहेब, अखिल भारतीय कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव आचार्य रमेश दास, राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र साहेब, छत्तीसगढ़ से आई महंत सुचिता साहेब, जिला पार्षद राजेश यादव, प्रो शिव शंकर प्रसाद सिंह, राम स्वरूप सहनी, प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर, डॉ हरिशरण दास शास्त्री, डॉ सुंदर दास शास्त्री, महंत बिहारी दास साहेब आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel