24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:प्रो कबड्डी लीग समस्तीपुर में सरायरंजन टीम विजयी

शहर में पहली बार प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहर के पटेल मैदान में किया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिला में कबड्डी खेल को बढ़ावा देने और उसे निखारने के लिए ऑलराउंडर इवेंट्स एंड स्पोर्ट्स के तत्वावधान में शहर में पहली बार प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शहर के पटेल मैदान में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर एसडीएम दिलीप कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी जूही कुमारी एवं जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रॉयल एनफील्ड सरायरंजन व विभूतिपुर के बीच खेला गया. जिसमें सरायरंजन की टीम ने 25-18 से हराकर चैंपियन का ताज अपने नाम किया. इस अवसर पर एसडीम दिलीप कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से जिले में कबड्डी खेल के प्रति उत्साह और रुचि बढ़ाने में मदद करेगी. इस तरह की प्रतियोगिताओं से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि यह खेल को लोकप्रिय बनाने और इसे एक पेशेवर स्तर पर ले जाने में भी सहायक होती हैं. मौके पर डॉक्टर एनके आनंद, राहुल कुमार, बिट्टू, उमेश, रजनीश, बिनय कुमार, अनिकेत, चंदन कुमार, दानिश खान, निरंजन कुमार, अभिषेक आदि सराहनीय भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel