Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के विशनपुर बेरी गांव में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सरपंच सुनील राय (40) की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. हत्या का कारण पड़ोसी के साथ विवाद बताया जाता है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 122 बी के मोहिउद्दीननगर बाजार पश्चिम चौक को शव के साथ आगजनी करते हुए जाम कर दिया. घटना से लोगों का आक्रोश रह-रह कर उबाल खा रहा था. जिससे प्रतिरोध में बड़ी घटना की आशंका हमेशा लोगों को डराती रही. घटना की त्वरित जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से तीन कारतूस व तीन खोखा के साथ एक पिस्टल बरामद किया है.
– थाना क्षेत्र के विशनपुर बेरी पंचायत के मटिऔर गांव में घटी घटना
घटना को लेकर पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि घटना ट्रैक्टर चालक पर वर्चश्व को लेकर घटी है. उन्होंने बताया कि मृत सरपंच के ट्रैक्टर चालक को आरोपित पड़ोसी विपिन राय अपना ट्रैक्टर चलाने के लिए बाध्य कर रहा था. जिसके विरोध में दोनों पक्ष मंगलवार की रात आपस में उलझ गये. नौबत हाथापाई, गालीगलौज से मारपीट तक पहुंच गई. इसी दौरान सरपंच की हत्या गोली मारकर कर दी गई. डीएसपी ने बताया कि हत्या की घटना का आवेदन मिलने पर आरोपित की पहचान के साथ ही तीव्र कार्रवाई की जायेगी.
– तनाव को लेकर गांव में कैंप कर रही पुलिस
बताया जाता है कि घटना में दूसरे पक्ष के विपिन राय के भी गंभीर रूप से जख्मी होने की बात कही जा रही है. जिसका इलाज डीएमसीएच में होने की जानकारी मिली है. हत्या से गांव में आक्रोश को लेकर पुलिस कैंप कर रही है. एसएचओ गौरव प्रसाद ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस की सक्रियता से नियंत्रण कायम है. वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों को प्रखंड प्रमुख अमन राज, सीओ भाग्यश्री व समाजसेवियों के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है