Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. विद्यालय परिसर को हरे और पीले रंगों से सजाया गया, जो सावन महीने की हरियाली और खुशहाली का प्रतीक था. छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को खुले दिल से सराहा और नन्हे-मुन्ने कलाकारों के बेहतरीन प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की. मेहंदी प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुंदर एवं आकर्षक मेहंदी डिजाइन अपने हाथों पर बनाकर दिखाया. निदेशक मो. आरिफ ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा निखारने और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं. इस अवसर पर विद्यालय के सह निर्देशिका शहमीना आरीफ ने कहा कि सावन का महीना प्रकृति की सुंदरता और आध्यात्मिकता का प्रतीक है, जो हरियाली, वर्षा और नई शुरुआत का संदेश देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है