Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय रामेश्वर लक्ष्मी महतो टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज मिर्जापुर में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. शुरुआत प्राचार्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलित कर किया. मुख्य आकर्षण कजरी गीत गायन रहा. इसमें बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कजरी गीत प्रस्तुत किये. इसमें लालबाबू, गौतम, चंदन, अनुराग, राम प्रवेश, नैना शामिल थे. कार्यक्रम के दूसरे चरण में मेहंदी प्रतियोगिता हुई. जिसमें कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने अपने साथी के हाथों में मेहंदी रची. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीमा कुमारी, पल्लवी कुमारी, द्वितीय स्थान काजल कुमारी, प्राप्ती कुमारी एवं तृतीय स्थान पर पूजा कुमारी एवं प्रीति कुमारी रही. इसके अलावा कुछ अन्य को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया. संचालन अखिलेश कुमार ने किया. मौके पर राघवेंद्र मिश्र, विपिन कुमार सिंह, डॉ सुजय श्रीवास्तव, डॉ स्मिता रानी, डॉ मनोरंजन भारती, ब्रजेश कुमार यादव, अतुल आनंद, राकेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार सिंह, सच्चिदानंद, चंदन कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है