Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड संसाधन केंद्र सरायरंजन में मंगलवार को प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक सह समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इसमें मुख्य रूप से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन 30 मई से पूर्व कर लेने का निर्देश दिया गया. साथ ही यू डायस पोर्टल पर वर्ष 2022-24 एवं 2024-25 में छात्रों की संख्या में प्रदर्शित हो रहे अंतर को समाप्त करने, इको एवं यूथ क्लब की प्रविष्टि विभागीय साइट पर करने सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा की गई. इसके अलावा बैठक में प्रधानाध्यापकों ने एक महत्वपूर्ण मुद्दा उठाते हुए कहा कि विगत कई माह से सफाई एजेंसी द्वारा विद्यालयों में साफ-सफाई नहीं की जा रही है एवं बार-बार कहने पर भी विभाग के द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है. इससे विद्यालय स्वच्छता पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने की. मौके पर लेखापाल वीरेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर, सुधीर कुमार झा, अभिषेक कुमार झा, अमरेंद्र कुमार द्विवेदी, अभिराम झा, आशुतोष झा, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, महावीर राय, फिरदौस आलम, मिथिलेश कुमार सहित प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है