Samastipur News:समस्तीपुर : जिले में बिहार प्रतिभा खेल पहचान योजना ‘मशाल 2024”””” के तहत आगामी 24 अप्रैल से स्कूल स्तर पर खेलकूद गतिविधियां शुरू होंगी. इसमें सभी सरकारी स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम छात्र-छात्राओं में से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग बिहार सरकार व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अधिकारियों ने पत्र भेज कर जिले के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. ‘मशाल 2024”””” कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी स्कूलों के खिलाड़ियों का पंजीयन आधिकारिक वेब पोर्टल पर करा लिया गया है. अब आगामी 24, 25 व 26 अप्रैल तक सभी सरकारी स्कूलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इसके बाद संकुल स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाना है. यहां बता दें कि जिले के एक हजार से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राएं उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होंगे. मशाल 2024 में करीब पांच माह बाद फिर से गतिविधियां शुरू होगी. दिसंबर 2024 में ही इसको लेकर खिलाड़ियों का निबंधन किया गया था और जनवरी 2025 में खेलकूद गतिविधियां आयोजित होनी थी. लेकिन ठंड व परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था.
बच्चे खाद्य सामग्री से लेकर खर- पतवार तक का करेंगे अध्ययन
समस्तीपुर : जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कक्षा 7वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को अपनी नवाचारी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इसमें किसी भी स्तर के विद्यार्थी बिना किसी बाध्यता के भाग ले सकते हैं. बिहार चिल्ड्रेन साइंस रिसर्च प्रोग्राम का शेड्यूल जारी करते हुए कार्यक्रम का विषय भी जारी कर दिया गया है. इस बार बच्चे खाद्य सामग्री से लेकर खर-पतवार तक का अध्ययन करेंगे. 31 मई से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी और 31 जुलाई तक बच्चों का निबंधन होगा. 10 जुलाई तक शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाना है. बच्चों के समूह द्वारा परियोजना पर काम अगस्त से अक्टूबर तक होगा. जिला स्तरीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 10 दिसम्बर तक होगा. यह कार्यक्रम बच्चों में शोध की प्रवृत्ति को बढ़ायेगा और विज्ञान और पर्यावरण के प्रति उनकी रुचि बढ़ायेगा, साथ ही नवीन अन्वेषण को प्रोत्साहित करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है