Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले का अधिकतम पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. लिहाजा बच्चों के लिए दोपहर में स्कूल में पढ़ाई करना परेशानी का सबब बना हुआ था. मॉर्निंग शिफ्ट में स्कूलों का संचालन होने से बच्चों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन बच्चों की उपस्थिति पहले दिन कम रही. अधिकांश विद्यालयों में 10 से 13 फीसदी ही नामांकित बच्चे वर्ग कक्ष में उपस्थित हुए. ऑनलाइन मॉनिटरिंग के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कम उपस्थिति को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एचएम को अपने पोषण क्षेत्र में जाकर बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा. साथ ही उनके अभिभावक से भी बात करने को कहा ताकि अभिभावक मंगलवार से बच्चों को ससमय विद्यालय जाने के लिए प्रेरित कर सके. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघिया खुर्द के एचएम देवेंद्र प्रसाद चौधरी विद्यालय से जुड़े पोषण क्षेत्र गये और अभिभावकों भी मिले. कुछ बच्चों को साथ लाने में भी कामयाब हुए. एचएम ने बताया कि अगले कुछ दिनों में उपस्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. अभिभावक रमेश साह का कहना है कि सुबह 6:30 विद्यालय होने से कोई दिक्कत नहीं है. शुरू में बच्चों को उठने में थोड़ी समस्या होती है लेकिन धीरे-धीरे आदत पड़ जाती है और बच्चे उठ कर जाने लगते हैं. गर्मी का मौसम है और पढ़ाई भी जरूरी है तो सुबह में कक्षा चल रही है तो अच्छी बात है. सुबह में बच्चे नाश्ता भी करके जाते हैं और मध्याह्न भोजन में खाना खाकर स्कूल से आते भी हैं. जबकि 1-5 नामांकित बच्चे के अभिभावक शिक्षा विभाग से 11:30 तक विद्यालय संचालन करने की मांग कर रहे थे. इन अभिभावकों का कहना है कि बच्चे तेज धूप में दोपहर 12:30 बजे घर आने के लिए विवश हैं.
ड्रेस पहनकर आना होगा स्कूल
सरकारी स्कूलों में जैसे तैसे कपड़े पहन कर बच्चों के आने पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. उन्हें हर हाल में ड्रेस कोड का अनुपालन करना होगा. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर डीपीओ एसएसए ने गाइडलाइन जारी किया है. इसके अनुसार पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को आसमानी नीले रंग की शर्ट और गहरा नीला पैंट और छात्राओं के लिए आसमानी नीला समीट शर्ट व गहरा नीला रंगा का दुपट्टा व गहरे नीले रंग का सलवार या स्कर्ट पहन कर स्कूल आना होगा. वहीं नौंवी से लेकर 12 वीं तक की छात्राओं के लिए आसमानी नीले रंग की समीज व गहरा नीला दुपट्टा और गहरे नीले रंग का सलवार पहनकर स्कूल आना होगा. स्कूलों में नए सत्र से प्राथमिक व प्रारंभिक व उच्च माध्यमिक के छात्र के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड का निर्धारण किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है