26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsatipur : विद्यालय समाज-निर्माण के पवित्र स्थल : मेयर

चुल्हाई राम आदर्श उच्च विद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

Samsatipur : समस्तीपुर . जिले में कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सोमनाहा गांव स्थित चुल्हाई राम आदर्श उच्च विद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि समस्तीपुर नगर निगम के मेयर अनिता राम, प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, मुखिया राधा कुमारी, अनिश कुमार व एससी एसटी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके उपरांत मेयर अनिता राम ने सोमनाहा और गोराई पंचायत में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले सभी परीक्षार्थियों को उपहार में स्कूल बैग देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि शिक्षा के प्रकाश से ही समाज को जीवन मिलता है. इस प्रकार विद्यालय समाज-निर्माण के पवित्र स्थल है. विद्यालय को सूर्य की उपमा दी जाती है, जिससे प्रकाशित होकर समाज को चेतना प्राप्त होती है. हमें शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने, शैक्षणिक संस्थानों को मजबूत बनाने और सभी के लिए शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सम्मलित प्रयास करने चाहिए. उन्होंने बताया कि समारोह में करीब 250 की संख्या में इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसमें विवेक, सरस्वती, दीपक, पिंकी, सुमन भारती, आदित्य कुमार, सोनम कुमारी, रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी ने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किया है. इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मदेव सिंह ने किया. मौके पर ओम प्रकाश, सतीश प्रसाद सिंह, सुमन कुमार, बिंदेश्वर प्रसाद, सत्यनारायण प्रकाश, संजय सिंह, शंभू सिंह, अजय चौधरी, मिथिलेश कुमार राय, अमरनाथ कुमार झा, संजना, नीतू, प्रभा सोनम, कल्पना कुमारी, संजना साथी, रंजना कुमारी समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel