Samastipur News:समस्तीपुर : अब जिले के सभी सरकारी स्कूल एक रंग में रंगे दिखेंगे. इसके लिए दो श्रेणी बनाई गई है. पहली श्रेणी में शिक्षा विभाग की योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों का बाहरी भाग गुलाबी और बॉर्डर मैरून रंग से रंगा जायेगा. वहीं कमरे के अंदर की दीवारों का रंग सफेद होगा. दूसरी श्रेणी में जिले के उच्च व उच्चतर व अन्य विद्यालयों का बाहरी हिस्सा ग्रे और बॉर्डर नीले रंग का होगा. साथ ही इनके कमरों की दीवारें भी सफेद रंग से रंगी जायेगी. स्कूलों में मनमोहक और दुर्लभ पौधे भी लगाए जायेंगे. इसके पीछे शिक्षा विभाग का उद्देश्य स्कूलों में बच्चों के लिए मन के अनुकूल माहौल तैयार करना है. विभाग का मानना है कि इससे बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई कर सकेंगे. बच्चों के मन के अनुकूल माहौल रहने से विद्यालय में लगातार उनकी उपस्थिति भी बढ़ेगी. इसको लेकर जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विभागीय योजना के अनुसार सरकारी स्कूलों की कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक के छात्र-छात्राएं सतरंगी बेंच-डेस्क पर बैठकर पढ़ाई करेंगे. इन बेंच-डेस्क का रंग इंद्रधनुषी होगा. कक्षा छह से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं अब स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई करेंगे. इसको लेकर राज्य मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है. इसके तहत पांचवीं तक के बच्चों के बैठने वाले बेंच-डेस्क का रंग लाल, हरा, नीला, पीला व आसमानी समेत अन्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है