Samastipur News:सरायरंजन : नगर पंचायत सरायरंजन पश्चिमी पैक्स भवन के सभाकक्ष में बुधवार को सहकारिता विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें 30 जिले के सहकारिता पदाधिकारियों ने हिससा लिया. प्रशिक्षण में सहकारिता प्रशिक्षण केन्द्र पूसा के पदाधिकारी भी शामिल हुए. इन पदाधिकारियों को गुढमा पैक्स प्रबंधक विपिन कुमार ईश्वर ने प्रशिक्षण दिया. इस दौरान पैक्स प्रबंधक ने पैक्स से होने वाले लाभों की जानकारी दी. पदाधिकारियों ने पैक्स का भ्रमण किया. इस दौरान पैक्स के माध्यम से चल रहे बैंक के कार्यों, चावल मिल आदि का अवलोकन किया. गुढमा पैक्स पर प्रशिक्षण लेने पहुंचे पदाधिकारियों ने बताया कि व्यवस्था अनुकरणीय है. पैक्स प्रबंधक ने अतिथियों को चादर, पाग व माला पहनाकर सम्मानित किया. प्रशिक्षण कार्यशाला में सहायक संयोजक अरुण कुमार सिंह, सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार, गिरिन्द्र मोहन प्रसाद, मो. अयाज अहमद, राकेश कुमार, अचिंत्य आदित्य, राज कुमार झा, सुभाष रजक, लोकेश कुमार, संजीव कुमार, चंदन कुमार, राजेन्द्र राम, राजीव कुमार, निर्दोष कुमार, रणजीत कुमार, रोहित कुमार, शशिकांत निराला आदि पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है