Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखण्ड कृषि कार्यालय स्थित ई. किसान भवन में शनिवार को बीज वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसकी समीक्षा एवं निरीक्षण संयुक्त निदेशक पौधा संरक्षण बिहार पटना डा प्रमोद कुमार ने किया. इन्होंने किसानों को ड्रोन से दवा छिड़काव कराने का आश्वासन दिया. खरीफ फसल को ससमय वैज्ञानिक तरीके से लगाने अधिक से अधिक उत्पादन और उत्पादकता पर जोर दिया. कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ेगी. फिर किसान अपने अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण करेंगे. अपने बच्चे को अच्छे से पढ़ा-लिखा कर उसे मंजिल तक पहुंचायेंगे. किसान राजेन्द्र प्रसाद सिंह संजय कुमार एवं कैलू सिंह आदि के द्वारा किसानों की समस्या से भी अवगत कराया गया. जिला कृषि पदाधिकारी डा सुमित कुमार के द्वारा किसानों को जवाब देते हुए कहा गया कि जिन किसानों को जिस बीज की आवश्यकता है उसकी ही खरीददारी करें. सहायक निदेशक पौधा संरक्षण राजीव रंजन रजक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन भी थे. मौके पर किसान सलाहकार प्रेम चन्द्र सिंह, महावीर प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, राम शंकर, मानसिंह मधुकर, बचनदेव शर्मा, कृषि समन्वयक मुरारी प्रसाद सिंह, अभिजीत, राजीव रंजन, अंजनी कुमार, कैलाश प्रसाद, एटीएम विपुल भारती थे. पूर्व जिला पार्षद सह प्रगतिशील कृषक कृष्णदेव प्रसाद सिंह ने उपलब्ध हाईब्रिड धान बीज एआरआई जेड 6444 के अलावा पायोनियर का 27पी 31 एवं 27 पी 37 जैसे अन्य कंपनी के भी हाईब्रिड धान बीज को भी किसानों को उपलब्ध कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है