25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:संगृहीत डाटा के आधार पर वैज्ञानिक करेंगे अनुसंधान : कुलपति

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का गांवों में दौरा लगातार जारी है.

Samastipur News:पूसा : विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का गांवों में दौरा लगातार जारी है. विश्वविद्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 31 मई तक बिहार और झारखंड के 558 गांवों के किसानों से वैज्ञानिकों ने संपर्क किया है. बिहार में 115 टीम व झारखंड में 58 टीम बनाई गई है. वैज्ञानिकों के टीम के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के बिहार और झारखंड के 265 विषय-वस्तु विशेषज्ञ व कृषि विभाग के 889 अधिकारी भी शामिल हुए हैं. बिहार में 765 अधिकारी जबकि झारखंड के 124 कृषि पदाधिकारियों ने गांव का दौरा किया. किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया है. इस अभियान में बिहार और झारखंड के जनप्रतिनिधियों भी बढ चढ कर शिरकत कर रहे हैं. डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 31 मई तक बिहार के 742 जनप्रतिनिधि जबकि झारखंड के 416 जनप्रतिनिधियों ने इस अभियान में शिरकत किया है. कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने कहा कि वैज्ञानिकों की टीम, जिला के कृषि अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम कर रही है. सभी वैज्ञानिकों के साथ साथ जिला के पदाधिकारी भी रिपोर्टिंग पोर्टल पर प्रतिदिन के कार्यों को अपडेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक मेगा अभियान है. इसका फायदा सभी किसानों को होगा. कृषि के विकास में भी यह अभियान एक मील का पत्थर साबित होगा. प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ मयंक राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों की 38 टीम बनाई गई है जो प्रतिदिन तीन गांव का दौरा कर रहे हैं. विकसित कृषि अभियान के नोडल पदाधिकारी डा रत्नेश कुमार झा ने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को जिला के कृषि पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. इसके कारण वैज्ञानिकों ने लगभग पंद्रह हजार से अधिक किसानों के साथ संपर्क स्थापित किया है. विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम में वैज्ञानिकों से प्राप्त सभी आंकड़ों को सहेज कर रखा जा रहा है. ताकि बाद में इसका विस्तृत विश्लेषण किया जा सके. किसानों की उन समस्याओं पर जिन पर अनुसंधान करना आवश्यक है. वैज्ञानिकों को अनुसंधान के लिए प्रेरित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel