27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक

प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में रामनवमी, ईद एवं शिउरा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने की.

शाहपुर पटोरी : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में रामनवमी, ईद एवं शिउरा मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने की. संचालन बीडीओ कुमोद रंजन ने किया. इसमें रामनवमी के अवसर पर शिउरा पंचायत स्थित बाबा अमर सिंह स्थान में लगने वाले राजकीय शिउरा मेला की तैयारियों का जायजा लिया गया. एसडीओ ने कहा कि शिउरा मेला के दौरान शहर में प्रशासनिक चौकसी रहेगी. कौआ चौक से ही ट्रैफिक वनवे रहेगा. शिउरा मेला से वापस प्यारेपुर होकर गाड़ी जायेगी. हथरुआ से आगे कोई भी गाड़ी नहीं जायेगी. शिउरा मेला से वापसी में श्रद्धालु शिउरा मेला से हथरुआ स्कूल आकर गाड़ी में बैठेंगे और प्यारेपुर होकर योगी चौक निकलकर सीधे बाबा केवल स्थान जायेंगे. उन्होंने कहा की मेला के दौरान वन वे ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी. पुलिस प्रशासनिक चौकसी व्यवस्था रहेगी. मेला में पर्याप्त संख्या में चापाकल, शौचालय की व्यवस्था की गई है. किसी भी वाहन से कहीं भी वाहन पड़ाव का टैक्स नहीं लिया जायेगा. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में ईद त्योहार मनाने पर विशेष रूप से चर्चा हुई. बैठक में डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी, कार्यपालक दंडाधिकारी सुमन कुमार, थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह, प्रमुख सुरेश राय, उप मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी, नगर परिषद के ईओ अजय कुमार, मुखिया सुबोध चौधरी, अजय कुमार, संजीत कुमार, सदानंद राय, पूर्व मुखिया विजयकांत राय, मो. मोसीम, दिलीप कुमार, पार्षद उज्ज्वल तिवारी, विजय पासवान, पंसस सतीश कुमार, मुखिया चंदेश्वर पासवान, डॉ मनोहर प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel