Samastipur News:रोसड़ा : अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने की. इसमें आपदा से संबंधित जानकारियां ली गई. उपस्थित अधिकारियों ने जानकारी दी कि तटबंध पर रेन कट एवं अन्य तरह की क्षति को लेकर बोरा एवं लोकल सेंड का भंडारण किया जा चुका है. संवेदनशील स्थल की स्थिति की जानकारी भी दी गई. बाढ़ को लेकर हटमेट निर्माण की स्थिति की जानकारी भी ली गई. अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न तटबंध के सभी जगह पर स्लुइस गेट की मरम्मत करवा लिया गया है. एसडीओ ने सभी अधिकारियों को सजग रहने एवं अपने स्तर से तैयारी करने का निर्देश दिया. मौके पर राजस्व अधिकारी रोसड़ा राकेश कुमार, विभूतिपुर कैलाश प्रसाद मंडल एवं रोसड़ा, हथौड़ी, दरभंगा, खगड़िया के बाढ़ प्रमंडल अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है