Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने के बाद 11वीं में नामांकन लेने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने वाली है. समिति ने राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (शैक्षणिक सत्र 2025-27) कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए संस्थानों के संकायवार सीटों का विवरण जारी कर दिया है. समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले जिले के सभी 433 सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. समिति ने कहा है कि सामान्य आवेदन पत्र और सामान्य सूची पत्र समिति के वेबसाइट www.ofssbihar.org पर उपलब्ध रहेगी. केवल उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए ओएफएसएस से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऑफलाइन किसी भी तरह के आवेदन बोर्ड को प्राप्त होते हैं तो इस पर समिति विचार नहीं करेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि बीस अप्रैल के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. डिग्री महाविद्यालयों में इंटर स्तरीय पढ़ाई नहीं होगी. शिक्षा विभाग ने इसको लेकर निर्णय लिया था. इसी वजह से जिले के डिग्री महाविद्यालयों का विकल्प इंटरमीडिएट सत्र 2025-27 में नहीं रहेगा. समिति ने कहा है कि विद्यार्थियों की ओर से ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरते समय विकल्प चुनने के बाद नामांकन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. विद्यार्थियों की ओर से ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भरते समय विकल्प चुनने के बाद नामांकन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
जहां से पास की मैट्रिक वहीं से करनी होगी 11वीं की पढ़ाई
इस वर्ष बिहार बोर्ड से दसवीं की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कक्षा 11वीं में नामांकन उसी विद्यालय में लिया जायेगा. जहां से वे दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. विशेष परिस्थिति में यदि कोई विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में नामांकन के लिए जाना चाहे तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र के आधार पर मौके पर नामांकन (स्पाट एडमिशन) के दौरान उस विद्यार्थी का 11वीं में दाखिला किया जा सकेगा. हालांकि इस वर्ष अगर इस आदेश में समिति कोई तब्दीली करती है तो उसकी जानकारी नामांकित छात्र छात्राओं को दी जायेगी. संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रतिहस्ताक्षरित करते समय यह ध्यान रखेंगे कि विद्यार्थी के घर से उस विद्यालय की दूरी कम है, जहां वह स्पॉट एडमिशन में नामांकन करना चाहता है, ताकि उस विद्यार्थी को अधिक दूरी तय करने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. विद्यार्थियों के नामांकन के लिए विद्यालय आवंटन के संबंध में यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि सरकार की निर्धारित नीति के अनुसार, राज्य के सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई है, ताकि उन पंचायतों के निवासी विद्यार्थियों को वर्ग 9-12 तक के अध्ययन में कोई असुविधा न हो और उन्हें अधिक दूरी तय कर दूर के विद्यालय में नामांकन लेने की बाध्यता नहीं रहे. संबंधित विद्यालयों में शिक्षण कार्य की सुविधा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में विषयवार दो हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है. इस प्रकार प्रत्येक उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक उपलब्ध हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है