Samastipur News:विभूतिपुर : गांधी अम्बेदकर स्मारक संरक्षण समिति द्वारा पंस भवन में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने की. संचालन समिति सचिव श्याम किशोर कुशवाहा ने किया. सम्मानित होने वालों में विभूतिपुर स्पोर्ट्स एंड डिफेंस अकादमी के खिलाड़ियों में राजन कुमार, श्याम कुमार, सुजीत कुमार, आशुतोष कुमार और विवेक कुमार शामिल थे. खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मौके पर समिति अध्यक्ष दिलीप नारायण सिंह पप्पू, कोच विकास कुमार, विनय भूषण, पंसस मिथिलेश कुमार सिंह, निरंजन कुमार मुकेश, हिमांशु कुमार पीकू, त्रिलोकचंद शर्मा, पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह, मनोज कुमार राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है