22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:119 सीटों पर शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज का चयन हो सकता है बाधित

डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवम साक्षरता संभाग में लिपिक की कमी के कारण कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

Samastipur News:समस्तीपुर : डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवम साक्षरता संभाग में लिपिक की कमी के कारण कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. वर्तमान में स्थिति यह बन गई है कि अगर मांग के अनुसार लिपिक उक्त संभाग में नहीं दिया गया तो 119 सीटों पर शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज का चयन प्रक्रिया भी बाधित हो सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक डीईओ कार्यालय को अब तक लिपिक देने के लिए छह बार पत्राचार किया जा चुका है. बावजूद मांग के अनुरूप लिपिक नहीं दी गई. शिक्षा भवन में स्थित जिला शिक्षा कार्यालय में कार्यरत कर्मियों में से अधिकांश या तो डीईओ कार्यालय में तैनात है नहीं तो डीपीओ स्थापना व डीपीओ लेखा व योजना संभाग में. डीपीओ माध्यमिक एवम साक्षरता संभाग में एक मात्र लिपिक विकास कुमार कार्यरत हैं. वर्तमान में साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत शिक्षा सेवकों के चयन संबंधी, शिक्षासेवकों का मानदेय, ईपीएफ भुगतान, कोर्ट केस व माध्यमिक शिक्षा अन्तर्गत परीक्षा, शिक्षकों का भुगतान, राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा एवं एनएसपी पोर्टल के कार्यों एवं अन्य कई महत्त्वपूर्ण कार्य संपादित किये जाते हैं. लिपिक के अभाव मे ससमय कार्यों के संपादन में कठिनाई हो रही है. इससे डीपीओ को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. वर्त्तमान में शिक्षा सेवकों के चयन का कार्य प्रक्रियाधीन है. वर्तमान परिस्थिति में कार्य संचालन करना अत्यंत कठिन होता जा रहा है. शिक्षा सेवकों के नियोजन इत्यादि कार्य पर अनुभवी लिपिकों के नहीं रहने से प्रतिकूल प्रभाव पर रहा है. डीपीओ माध्यमिक एवम साक्षरता संभाग नीतेश कुमार ने बताया कि कार्य में हो रही कठिनाई एवं कार्य की महत्ता को देखते हुए 2 अनुभवी लिपिकों की मांग की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel