Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के औरा गांव में श्रीश्री 1008 श्रीविष्णु महायज्ञ के समापन के बाद सोमवार की रात अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता लवकुश महाराज ने कन्या विवाह को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि समूह में निर्धन, दीनहीन, असहाय, शोषित लोगों की सहायता करना मानव का परम धर्म है. मानव तन मिला है तो दीनहीन की मदद करें. उन्होंने यज्ञ की महिमा व शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाई. कहा यज्ञ सबको साथ लेकर चलने व जोड़कर चलने का माध्यम है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह व पूर्व प्रमुख बुल्लू दास ने बताया कि महायज्ञ के सफल आयोजन में लोगों का सहयोग है. मौके पर प्रिंस सिंह, सुनीता सिंह, रूबी गुप्ता, बैद्यनाथ झा, निशांत अग्रवाल, आलोक मुरथलिया, रामपदार्थ मंडल, भोला सिंह, संदीप पाटिल, बुल्लू दास, विदुरजी झा, संतोष मंडल, सोना प्रसाद दास, राजीव कुमार मंडल, राजा मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है