Samastipur : सिंघिया . प्रखंड क्षेत्र के विष्णुपुर डीहा गांव के ईंट कोरही बाध स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में गुरुवार को वीर हनुमान की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. इसको लेकर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकली गयी. इसमें झांकियां भी सजायी गयी थी. कलश यात्रा हनुमान मंदिर से निकलकर बारा गांव होते हुए बारा चौक से भोरहा तालाब पहुंची. जहां आरती के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर वहां से गाजेबाजे के साथ जयकारा लगाते हुए गांव में भ्रमण कराया. नवनिर्मित हनुमान मंदिर पहुंच कर यह समाप्त हुई. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. यात्रा के दौरान श्रद्धालु रंग-विरंगे वस्त्र धारण कर हाथ में पताका लिये चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है