21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami news from Samastipur:रामनवमी को लेकर शहर में निकाली गयी शोभा यात्रा

रामनवमी को लेकर पटोरी बाजार के सोमारी हाट स्थित दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई थी.

Ram Navami news from Samastipur:शाहपुर पटोरी : रामनवमी को लेकर पटोरी बाजार के सोमारी हाट स्थित दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई थी. सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहर में हिन्दू पुत्र संगठन द्वारा हाथी,घोड़े के साथ भगवान राम जी की शोभायात्रा निकाली गयी. सोमारी हाट से निकाली गई शोभा यात्रा ऑबेडकर चौक, गोला रोड, सिनेमा चौक, कवि चौक, चंदन चौक होते हुए पुरानी बाजार तक गयी. शोभा यात्रा में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. शोभा यात्रा के बाद भगवान राम जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मौके पर महंत राधेश्याम पाण्डेय, लोजपा नेता सह पूर्व विधान सभा प्रत्याशी अभय कुमार सिंह, आयोजक हिंदू पुत्र संगठन, मयंक कुमार मोन्टी, अभिषेक जयसवाल, विराट मयंक, विक्रमादित्य, विकास कुमार, प्रसून रंजन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

रामनवमी पर निकाली गयी शोभा यात्रा

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र में सोमवार को रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा रेवाड़ी से शुरू होकर चैता, अंगार, बिरनामा होते हुए डढ़िया मुरियारो में समाप्त हुई. इसमें तांगा, घोड़ा, बाइक, कार, पिकअप के काफिले में युवा भगवा ध्वज के साथ चल रहे थे. रामनवमी के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारा लगाते हुए क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रमुख मार्गों से गुजरे. यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन चौकस दिखी. अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी, एसआई रविशंकर पांडेय, बिरेश्वर सिंह सहित कई अधिकारी व काफी संख्या में पुलिस बल जुलूस के साथ चल रहे थे. इस मौके पर पूर्व मुखिया कमलकांत राय, चुन्नू मिश्रा, शिवम कुमार, रौशन पांडेय, परविंद पांडेय, मदन पांडेय, मनोज पांडेय, देवकांत झा, मुन्ना झा, अमित चौरसिया थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel