Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड के सभी पंचायतों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इसमें पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों की उपस्थिति में सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्यों ने टेक होम राशन का वितरण, स्कूल पूर्व शिक्षा की स्थिति, टीकाकरण सहित अन्य कार्यों का भौतिक सत्यापन किया. इसके तहत मालती पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 182 पर हुई बैठक में सोशल आडिट कर लाभुकों को केंद्र द्वारा प्रदत्त सेवा के बारे में बताया गया. मौके पर सेविका रिंकू कुमारी, पिंकी देवी, गणिता कुमारी, सोनम कुमारी, श्यामली कुमारी, संजू कुमारी, दीपा कुमारी, पूजा कुमारी, सुधा देवी, ज्योति देवी, अंजली कुमारी, सुदामा देवी, विभा देवी, सुनीता देवी, मरनी देवी, जागेश्वरी देवी आदि लाभार्थी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है