Samastipur News:समस्तीपुर: जिले के मथुरापुर थाना के लिए जल्द ही जी फाइन मॉडल के अनुरुप नए भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए गृह विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. पुलिस निर्माण निगम की देखरेख में पुलिस थाना के इस नए भवन निर्माण का निर्माण किया जाएगा. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मथुरापुर बाजार समिति परिसर के पूर्व और दक्षिण कोण पर 14 कट्ठा भूखंड को चिन्हित किया गया है, जहां मथुरापुर पुलिस थाना के नए भवन का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए गृह विभाग के द्वारा प्राक्कलन के अनुसार 8 करोड़ 71 लाख 308 रुपये राशि आवंटित की गयी है. प्राक्कलन की इस राशि से जी फाइव मॉडल के अनुरुप नए भवन का निर्माण किया जाएगा, जहां पुलिस थाना में ही आगंतुक कर्मियों के बैरक, शौचालय, स्ननागार सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी. सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि मथुरापुर थाना के नए भवन के लिए निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस निर्माण निगम के द्वारा आवंटन जारी किया गया है.
मथुरापुर ओपी से बना मथुरापुर थाना, बाजार समिति के कृषि कार्यालय में हो रहा संचालित
हालही में जिले के मथुरापुर पुलिस थाना को बाजार समिति के कृषि कार्यालय में स्थानांतरित किया गया. पहले यह बाजार समिति के गेट पर एक जर्जड़ भवन में संचालित किया जा रहा था. जिसके कारण पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को कार्यस्थल पर काफी परेशानी हो रही थी. ज्ञातव्य हो कि गृह विभाग के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय के द्वारा मथुरापुर ओपी को मथुरापुर थाना में उत्क्रमित किया गया है.मथुरापुर थाना में दो पंचायत और निगम के चार अलग अलग वार्ड
जिले के मथुरापुर पुलिस थाना में दो पंचायत और नगर निगम के चार अलग अलग वार्ड शामिल है. ज्ञातव्य हो कि हालही में गृह विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर मथुरापुर ओपी के थाना के रुप में उत्क्रमित किए जाने के बाद वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत को मथुरापुर थाना में शामिल किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है