21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:पिकअप लूट कांड की एसपी ने की जांच

थाना क्षेत्र से गुजर रही टाइल्स भरी पिकअप लूट कांड की जांच को लेकर मंगलवार को एसपी अशोक मिश्रा विभूतिपुर पहुंचे. एसपी ने इस मामले की प्राथमिकी में चिन्हित घटना स्थलों का मुआयना किया.

Crime news from Samastipur:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र से गुजर रही टाइल्स भरी पिकअप लूट कांड की जांच को लेकर मंगलवार को एसपी अशोक मिश्रा विभूतिपुर पहुंचे. एसपी ने इस मामले की प्राथमिकी में चिन्हित घटना स्थलों का मुआयना किया. घटना के प्रकार व दिशा की समीक्षा कर गिरोह की पहचान को लेकर स्थानीय पुलिसकर्मियों से मंत्रणा की. साथ ही अनुसंधानक को आवश्यक निर्देश दिये. बताते चलें कि नालंदा से टाइल्स लोड कर एक पिकअप वैन एसएच 88 से गुजर रही थी. धनिक चौक कल्याणपुर गैस गोदाम के निकट एक स्कोर्पियो ओवर टेक कर पिकअप को रोका. पांच की संख्या में निकले बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा चालक को अपनी गाड़ी में बैठा कर उसकी आंख पर पट्टी बांध दी. रास्ते में स्कोर्पियो से उतार कर बाइक पर बैठा लिया. फिर पटपारा उत्तर स्थित बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक पेड़ से बांध कर छोड़ दिया. सुबह होने पर ग्रामीणों ने चालक को बंधनमुक्त कराकर घटना की सूचना पुलिस को दी. इस मामले में नालंदा जिले के हिलसा थानान्तर्गत भगतपुर निवासी चालक राज कपूर कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस सक्रिय दिख रही है. अनुसंधानक सह अपर थानाध्यक्ष रवि कांत कुमार ने बताया कि इस घटना का जल्द ही उद्भेदन कर गिरोह में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel