27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विद्यालय छोड़ चुके छात्र-छात्राओं के लिए 10 से चलेगी विशेष कक्षा

जिले की 08-14 आयु वर्ष के बच्चे जो नामांकन के बाद विद्यालय छोड़ चुके हैं. वैसे बच्चों की 10 जुलाई से विशेष कक्षा (गैर आवासीय) का आयोजन किया जायेगा.

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले की 08-14 आयु वर्ष के बच्चे जो नामांकन के बाद विद्यालय छोड़ चुके हैं. वैसे बच्चों की 10 जुलाई से विशेष कक्षा (गैर आवासीय) का आयोजन किया जायेगा. विशेष कक्षा संचालन को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया है. 08-10 आयु वर्ष के बच्चों के लिए छह माह तक विशेष कक्षा का संचालन प्रखंडों के अंतर्गत चिहिंत केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. जबकि 11 से 14 आयु वर्ष के बच्चों की विशेष कक्षा का संचालन नौ माह तक चिह्नित केंद्रों पर की जायेगी. विशेष कक्षा गैरआवासीय होगा. विशेष कक्षा के लिए जिले में केंद्रों को चयनित किया गया है. जिसमें बच्चों की विशेष कक्षा का संचालन किया जायेगा. विदित हो बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक मयंक बरवड़े ने डीईओ व डीपीओ प्राथमिक शिक्षा एंव सर्व शिक्षा अभियान को पत्र लिखकर विद्यालय से बाहर के चिंहित बच्चों का शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विशेष प्रशिक्षण केंद्र का संचालन 10 जुलाई से करने का निर्देश दिया था. निदेशक के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग द्वार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत चिंहित बच्चों की सूची को विशेष प्रशिक्षण केंद्र से मैपिंग करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं नामित शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य भी जिला स्तर पर शुरू कर दिया गया है. ताकि सरकारी विद्यालयों में नामांकन के बाद पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को विशेक्षा कक्षा के माध्यम से उन्हें शिक्षित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. विशेष कक्षा में विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित व विद्यालय से बाहर के बच्चे मिलन पर उन्हें भी प्रशिक्षण में शामिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel