Samastipur News: सरायरंजन : प्रखंड के जीविका अधिकार भवन में सोमवार को आरजीबी जीविका समूह की बैठक हुई. इसमें पीरामल फाउंडेशन के सुबोध कुमार ने फाइलेरिया व कालाजार के बारे में जीविका दीदियों को विस्तृत जानकारी दी. कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है. इसके लक्षण दिखने में 5 से 10 साल लग जाते हैं. फाइलेरिया के मरीज को दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के बारे में भी बताया गया. साथ ही कहा गया कि अपने घर के आस-पास किसी को भी 15 दिन या उससे ज्यादा दिनों से बुखार हो तो उसे काला जार की जांच के लिए नजदीक के अस्पताल में जरूर भेजें. फरवरी महीने में होने वाले कार्य एमडीए कार्यक्रम में सभी से कहा गया कि दवा जरूर खाएं और आसपास के तीन-तीन घरों के सभी सदस्य दवा खाएं, इसकी पूरी जिम्मेदारी लें. बैठक में 73 ग्राम संगठन के सदस्य शामिल थे. एरिया को-ऑर्डिनेटर सागर कुमार, कम्युनिटी को-ऑर्डिनेटर मिथिलेश कुमार एवं नीतू कुमारी के अलावा अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं आरजी के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है