Samastipur News: मोरवा : खेल से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है. खेल मैदान के बन जाने से बच्चों की सेहत में सुधार होगा. खेल में कैरियर बनाने वाले के लिये यह मैदान काफी मददगार साबित होगा. यह बातें विधायक रणविजय साहू ने कही. वे सूर्यपुर के यति स्थान में मनरेगा से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन कर रहे थे. विधायक ने कहा कि खेल का मैदान बच्चों की महत्वाकांक्षा को पूरा करेगा. करीब दस लाख की लागत से बने खेल मैदान में विभिन्न खेलों की शुरुआत हुई. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इससे पहले विधायक, प्रमुख सान्या नेहा, बीस सूत्री अध्यक्ष सर्वेन्दु कुमार शरण, मुखिया सुनील कुमार राय, सरपंच बिड्डू कुमारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार, लड़ुआ के पूर्व मुखिया वरुण सिंह, मोरवा दक्षिणी के मुखिया पीआर गोपाल, सुमन झा एवं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया. इस मौके बीस सूत्री अध्यक्ष के द्वारा वृक्षारोपण की महत्ता को बताते हुए हर लोगों से बड़े पैमाने पर पेड़ लगाने की अपील की गई. प्रमुख सान्या नेहा ने खेल हर बच्चों के लिये अनिवार्य बताते हुए इसे अपने दिनचर्या में शामिल करने की बात कही. मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि सभी पंचायतों में खेल का मैदान पूरा होने से आने वाले समय में बच्चों को काफी लाभ मिलेगा. पीओ के द्वारा पौधरोपण पर जोर दिया गया. संचालन चन्द्रशेखर आजाद ने किया. मौके पर दिनेश यादव, पीटीए मनोज कुमार, संजीव कुमार इंकलाबी, रत्नेश कुमार, बबलू यादव, संतोष कुमार, उमेश सहनी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है