22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:कड़ी सुरक्षा के बीच होगा राजकीय केवलधाम मेले का आयोजन : डीएम

राजकीय मेला केवलधाम को इस बार आठ सेक्टर में बांट कर सुरक्षा एवं सुविधा के मुकम्मल इंतजाम किये जायेंगे. चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी.

मोरवा : राजकीय मेला केवलधाम को इस बार आठ सेक्टर में बांट कर सुरक्षा एवं सुविधा के मुकम्मल इंतजाम किये जायेंगे. चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. यह बातें जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कही. बाबा केवल राजकीय रामनवमी मेले की सफलता को लेकर बुधवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने हर हाल में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भरोसा दिलाया. जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति, यातायात, सुरक्षा बल, वाचिंग टावर, शौचालय, सफाई, बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट सहित पूरे मेला क्षेत्र की सुव्यवस्था काे विशेष निर्देश दिया. मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी की अध्यक्षता एवं एडीएम अजय कुमार तिवारी के संचालन में आयोजित बैठक में डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी एवं एसडीएम दिलीप कुमार ने विभागीय अधिकारियों को कार्य शीघ्र संपादित करने का निर्देश दिया. पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने इस बार मेले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की संभावना जतायी. साथ ही दरबा पुल से केवल स्थान तक यातायात की सुविधा के लिए बांध के नीचे मनरेगा से सड़क निर्माण की मांग की. जिलाधिकारी ने पीओ रंजीत कुमार को निर्माण का आदेश दिया. पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी ने गत साल में हुई असुविधाओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए समय रहते व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की. जिलाधिकारी ने डीएसपी पटोरी बीके मेधावी को पर्याप्त महिला एवं पुरुष सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया. मेले के चारों ओर बैरिकेडिंग का निर्देश दिया.

इस बार मेले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की संभावना जतायी

सिविल सर्जन संजय कुमार चौधरी ने मेला क्षेत्र में तीन स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाने की बात बतायी. डीएम ने राजकीय मेला क्षेत्र बाबा केवल स्थान के पूजा स्थल, बलि स्थल, युद्ध स्थल, कमला स्थान का निरीक्षण किया. नून नदी में कमला स्थान तक ह्यूम पाइप से पुल बनाने का आदेश दिया. डीएम ने आबकारी विभाग को निर्देश देते हुए शराबबंदी की पूरी निगरानी करने का आदेश दिया. एसडीओ ने सड़क पर दुकान लगाने पर कार्रवाई का निर्देश दिया. अधिवक्ता सदानंद राय ने शिउरा मेला में भी सुव्यवस्था की मांग की. पंसस रवीन्द्र कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर डीएम को सम्मानित किया. बीडीओ अरुण कुमार निराला, पीओ रंजीत कुमार के साथ बैठक करते हुए एसडीएम ने मेला का प्लान एवं रूट चार्ट तैयार कराया. मौके पर डीसीएलआर बलवीर दास, पटोरी एसडीओ विकास कुमार पांडे, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, एमओ अमरनाथ पाठक, सरायरंजन सीओ निशांत कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर प्रसाद, पीओ रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर पवन कुमार, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सीओ आलोकचंद्र रंजन, मेला समिति सचिव उमेश कुमार सहनी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मेश्वर सहनी, रामप्रसाद सहनी, राजू कुमार सहनी, विष्णुदेव सहनी, बड़ेलाल सहनी, धर्मराज सहनी, राज कुमार सहनी, अर्जुन सहनी, हरेराम सहनी, जय कुमार, भोला कश्यप, देवू सहनी, धर्मेंद्र कुमार, विनोद सहनी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel