24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Alert on JE and AES in Samastipur: जेई व एईएस को लेकर 50 हेल्थ ऑफिशियल काे दिलायी गयी राज्य स्तरीय ट्रेनिंग

Alert on JE and AES in Samastipur: जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को एईएस,जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की.

Alert on JE and AES in Samastipur:

समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने समाहरणालय सभागार में मंगलवार को एईएस,जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की. सिविल सर्जन द्वारा एईएस एवं जापानी इंसेफेलाइटिस के महत्वपूर्ण लक्षणों के बारे में बताया गया. इसके अनुरूप की जा रही तैयारी से जिलाधिकारी एवं अन्य सभी पदाधिकारी को अवगत कराया गया. सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इसके लिए 50 हेल्थ ऑफिशियल का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कराया गया है. साथ ही आशा एवं अन्य हेल्थ वर्कर की भी ट्रेनिंग चल रही है. इसके अतिरिक्त एम्स पटना में भी कुछ हेल्थ वर्कर्स की ट्रेनिंग होनी है, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है. इसके अलावा एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस को भी चिन्हित करने हेतु कार्रवाई की जा रही है.

जागरूकता एवं क्रिटिकल टाइम को ध्यान में रखें

सिविल सर्जन द्वारा अनुरोध किया गया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों जिसमें समाज कल्याण विभाग आईसीडीएस,ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, शिक्षा विभाग,एससी,एसटी वेलफेयर विभाग,खाद एवं आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है. इसलिए सबसे इसके व्यापक प्रचार – प्रचार हेतु अनुरोध किया गया. उसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं वीसी के माध्यम से जुड़े हुए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया, विशेषकर मुजफ्फरपुर, वैशाली की सीमावर्ती क्षेत्रों वाले प्रखंडों व अंचलों को विशेष सतर्कता तथा सावधानी रखने की जरूरत है. डीएम ने इसमें जागरूकता एवं क्रिटिकल टाइम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.

एईएस व जेई से किसी भी मृत्यु की घटना संज्ञान में नहीं आयी

वर्ष 2024 में एईएस व जेई से किसी भी मृत्यु की घटना संज्ञान में नहीं आयी है इस वर्ष भी पूरी तरह से तैयारी रखनी है ताकि किसी प्रकार की घटना घटित नहीं हो सके एवं उसका बचाव समय रहते किया जा सके. इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय लोगों से निजी वाहन की टैगिंग एंबुलेंस के रूप में करना सुनिश्चित करेंगे जिसे आवश्यकता पड़ने पर उनका प्रयोग किया जा सके. साथ ही सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक दवाइयां की उपलब्धता सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके अलावा ओआरएस एवं अन्य महत्वपूर्ण बेसिक मेडिसिंस को आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों पर भी उपलब्ध कराने में निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel