23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:एके 47 हथियार बरामदगी के बाद एसटीएफ अपराधियों से पूछताछ में जुटी

समस्तीपुर: थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर से एके 47 सहित आधुनिक हथियार की बरामदगी के बाद शनिवार को पहुंची एसटीएफ की टीम गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ करने में जुटी है

Samastipur News:समस्तीपुर: थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर से एके 47 सहित आधुनिक हथियार की बरामदगी के बाद शनिवार को पहुंची एसटीएफ की टीम गिरफ्तार अपराधियों से लगातार पूछताछ करने में जुटी है.इन अपराधियों से किन किन बिन्दुओं पर बातचीत हुई, फिलवक्त जानकारी टीम के अधिकारियों ने अपराध की गम्भीरता को देखते हुए जानकारी नहीं दी.कयास लगाया जा रहा है कि इन आधुनिक हथियारों की खेप किस प्रकार से अपराधियों को हाथ लगी.कही सरोज सिंह सिंह राज्य के अंदर व बाहर किसी संगठित गिरोह के सरगना के संपर्क में तो नहीं था.बहरहाल जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी. सूत्र बताते हैं कि दिन भर गिरफ्तार पांचों अपराधियों से एक एक कर घंटों पूछती रही.पुलिस मुख्यालय पटना से जारी विज्ञप्ति के आधार पर बताया गया कि मुखिया प्रिन्स सिंह व सहयोगी नवीन सिंह की हत्या की साजिश की बात सामने आई है. रासपुर पतसिया पक्षिम के मुखिया प्रिन्स सिंह ने बताया कि तीसरी बार मेरी हत्या की साजिश रची गई है. दिसंबर 2024 मे ही मुझे हत्या करने के लिए बाढ़ थाना क्षेत्र के पास रची गई थी.जिसकी गुप्त सूचना मुझे मिली थी.इसके बाद बीच में ही मैने यात्रा स्थगित कर घर वापस आ गया था.इसके पूर्व भी बरौनी के रास्ते में यात्रा के दौरान हत्या की साजिश रची गई थी.जिसकी भनक मिल मिलते ही वापस लौट आया था.इसकी लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर को दी गई थी. सूत्र बताते हैं कि मुखिया और सरोज सिंह के बीच पनपता रंजिश संभवतः जमीनी विवाद एवं रुपए के लेनदेन से हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel