22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : दरभंगा में चोरी हुई ट्रैक्टर पटोरी से बरामद, दो गिरफ्तार

दरभंगा से चोरी की गई दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पटोरी के एक गैरेज से बरामद किया है.

शाहपुर पटोरी . दरभंगा से चोरी की गई दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पटोरी के एक गैरेज से बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी की ट्रैक्टर खरीदने में शामिल दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला के नगर थाना और कमतौल थाना क्षेत्र से एक-एक ट्रैक्टर की चोरी दोनों जगह से हुई थी. दरभंगा पुलिस ने इस मामले को लेकर दरभंगा से एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक सीतामढ़ी का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार युवक से जब पूछताछ हुई तो उसने बताया कि दोनों ट्रैक्टर पटोरी के एक गैरेज वाला से बेचा गया है. उसकी निशानदेही पर दरभंगा एवं पटोरी पुलिस ने संयुक्त रूप से चंदन चौक स्थित गैरेज पर छापेमारी पर गैरेज संचालक बेगूसराय निवासी गीता महतो के पुत्र राम प्रवेश महतो को गिरफ्तार किया. गैरेज से चोरी की हुई एक ट्रैक्टर को बरामद किया. पूछताछ हुई तो उसने बताया कि उसके द्वारा एक ट्रैक्टर शिउरा निवासी बलदेव सिंह के पुत्र विजय कुमार के हाथों बेची बेची गई है. बुधवार की रात में पुलिस ने जब वहां छापेमारी की तो विजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसने बताया कि ट्रैक्टर अदलपुर में है. फिर पुलिस ने अदलपुर में भी छापामारी कर दूसरा ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर दरभंगा लेकर चली गई. गिरफ्तार दोनों युवकों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इस चोरी की घटना का लाइनर मोहिउद्दीननगर का रहने वाला है. पुलिस लाइनर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह जानकारी थाना अध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह ने दी. दूसरी ओर पटोरी बाजार क्षेत्र में चलती बाइक से मोबाइल छीनकर भाग जाने वाला एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पटोरी बाजार के व्यवसायियों के अनुसार युवक चलती बाइक से मोबाइल छीनकर भाग जाता था. उसकी पहचान दक्षिणी धमौन निवासी नथुनी प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है. उसने मंगलवार को गोला रोड से नीरज जायसवाल का मोबाइल छीना था. बुधवार को फिर किसी का मोबाइल छीन रहा था, इस दौरान बाजार के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel