Samastipur News:विभूतिपुर : भारतीय जनता पार्टी समस्तीपुर दक्षिणी कार्यसमिति की प्रथम बैठक विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित कोल्ड स्टोरेज परिसर में रविवार को हुई. अध्यक्षता बीजेपी पार्टी जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने की. संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक अरविंद कुमार कुशवाहा ने किया. अतिथियों का स्वागत चादर,पाग, फूल-माला एवं गुलाब फूल देकर किया. जिला महासचिव अरविंद कुशवाहा ने पीएम नरेन्द्र मोदी के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाये गये आपरेशन सिन्दूर पर धन्यवाद प्रस्ताव विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया. श्री कुशवाहा ने कहा कि भारत की ऐसी सुस्पष्ट नीति एवं साफगोई से वैश्विक समुदाय को संदेश आज तक किसी सरकार ने नहीं दिया था. पीएम मोदी ने मधुबनी की धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा किया. वहीं मनोरंजन मोदी ने प्रधानमंत्री का बिहार से स्नेह जातीय जनगणना एवं बजटीय प्रावधान प्रस्ताव प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी एवं प्रदेश के नेता भीम साहू ने पार्टी को बूथ स्तर मजबूत करने का आह्वान किया. विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार ने कार्यकर्ताओं से बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले के सभी सीटों पर एनडीए का जीत सुनिश्चित करने के लिए एकता के साथ कार्य करने की अपील की. समस्तीपुर उत्तरी के जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा व रामसुमरन सिंह, चंद्रकांत चौधरी, सुरेश राय, जयकृष्ण झा, कैप्टन कमलेश सहनी, विमला सिंह, रामबहादुर सिंह, रोसड़ा विधायक विरेन्द्र पासवान, ललन सिंह, सतीश झा, सुनील चौधरी, गोरेलाल पाठक, कपिलदेव चौधरी, प्रो शील कुमार राय, ललिता सिंह, पूर्व प्रमुख रुपांजलि कुमारी, मोहन मल्लिक सहित जिला के सभी मंडल के अध्यक्ष व सभी कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन वीणा साह ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है