23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:गोलीबारी व रंगदारी मांगने वाले के विरुद्ध कठोर फैसला

सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को आपराधिक घटना से आजिज होकर चार गांव गोविंदपुर, बटहा, खैरा व उदयपुर समेत अन्य पड़ोसी गांव के दहशतजदा लोगों का महापंचायत बैठा.

Crime news from Samastipur:रोसड़ा : चकथात पूरब पंचायत के खैरा चौक के निकट सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को आपराधिक घटना से आजिज होकर चार गांव गोविंदपुर, बटहा, खैरा व उदयपुर समेत अन्य पड़ोसी गांव के दहशतजदा लोगों का महापंचायत बैठा. अध्यक्षता बुजुर्ग मो. समद ने की. इसमें लगातार हो रही गोलीबारी एवं रंगदारी मांगने की घटनाओं का एक मात्र मुद्दा रहा. वक्ताओं ने कहा कि इन घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. आये दिन गांव में लगातार रंगदारी मांगने व गोलीबारी की घटना जारी है.

रोसड़ा के गोविंदपुर गांव में हुई महापंचायत

पुलिस प्रशासन मौन हैं. इन्हीं समस्याओं को लेकर महापंचायत में उपस्थित लोग पुलिस प्रशासन के शिथिल रवैये को लेकर आक्रोश जता रहे थे. साथ ही कहा कि गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देने वाले युवक सुधर कर मुख्य धारा में स्वयं आ जायें, वर्ना ग्रामीण मिलकर सुधार देंगे या गांव छोड़कर जाना होगा. कहा कि आए दिन पंचायत में जनप्रतिनिधियों समेत अन्य आमजनों के घरों पर गोलीबारी समेत धमकाने की घटना होती चली आ रही है. लगातार पुलिस प्रशासन को जानकारी भी दी है. परंतु इस तरह की अप्रिय घटना पर अंकुश लगाने में रोसड़ा प्रशासन बिल्कुल ही अक्षम प्रतीत हो रही है.

– डीएसपी व एसडीओ को भी सौंपा ज्ञापन

लोगों में दहशत और डर का माहौल है. पुलिस प्रशासन बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर जल्द से जल्द अंकुश लगाये नहीं तो आने वाले दिनों में पंचायतवासी रोसड़ा डीएसपी कार्यालय के समक्ष आंदोलन को मजबूर होगी. महापंचायत में जुटे लोगों ने एक स्वर से ऐसी खबरों को प्रमुखता देने के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दे रहे थे. संबोधित करते हुए पूर्व उप प्रमुख सह सीपीआई जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गोविंदपुर चौक पर एक पुलिस चौकी की स्थापना की मांग डीएसपी से की जायेगी. पूर्व समिति गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस तरह की लगातार घट रही घटनाओं के बाद भी एक भी अपराधी नहीं पकड़ा जाना, कहीं ना कहीं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करती है.

– प्रभात खबर में छपी खबर का हुआ बड़ा असर

ग्रामीणों की दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डीएसपी एवं एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. इसमें पंसस पति सुरेश प्रसाद सिंह, राजेश पासवान, पूर्व पंस अरविन्द लखोटिया, अविनाश कुमार पिंटू, पैक्स अध्यक्ष बबलू कुमार, प्रो विजय प्रसाद सिंह, रोशन कुमार, रामबाबू राउत, धर्मेंद्र महतो, गंगा साह, गुड्डू साहू शामिल थे. मौके पर इस सामूहिक आम सभा में रामबालक महतो, लालबहादुर पासवान, राकेश सिंह, सईद अंसारी, मंटुन महतो, सुनील महतो, संजर, गौरव, लालो महतो, सुरेश साह, राम कुमार महतो, अशोक साह, सकलदेव पासवान, पिंटू महतो ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel